Bku Leader Balwan Dies In Road Accident At karnal|किसान नेता की हादसे में मौत समेत हरियाणा की खबरें

2022-09-09 11

#Karnal #Accident #Bku
करनाल सड़क हादसे में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा उत्तरी जोन के प्रधान बलवान सिंह की मौत हो गई। बलवान कबड्डी का मैच देखकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिवार व भारतीय किसान यूनियन में मातम का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में आरोप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Videos similaires